उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद लखनऊ प्रशासन उतरा सड़कों पर

ब्यूरो चीफ ट्रांस गोमती (दीपक सिंह गौर)
रीडर टाइम्स न्यूज़
लखनऊ जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन और नगर निगम उतरा सड़को पर सड़क सुरक्षा और यातायात को राजधानी लखनऊ में दुरुस्त करने के लिए सड़कों पर उतरे आलाधिकारी गुलाचीन मंदिर से टेढ़ीपुलियां चौराहे तक चला नगर निगम का हंटर इस दौरान नगर निगम जोन 3 का दस्ता भी मौजूद रहा नगर निगम द्वारा लगभग 1लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। जोनल अधिकारी अम्बी बिस्ट, कर अधिक्षक जे.पी.यादव व 296 टीम अतिक्रमण विरोधक टीम रही मौजूद थाना विकास नगर प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह , अतिरिक्त इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह , उ0 नि0 दिनेश कुमार तिवारी सब्जी मण्डी चौकी प्रभारी जितेन्द्र वर्मा , उ0 नि0 करन सिंह व हेड कांस्टेबल ऋषि तिवारी व महिला सिपाही व पी एस सी बल रही मौजूद। राजधानी की सड़कों पर लगे अवैध बैनर पोस्टर व अवैध दुकाने को भी हटाया गया साथ सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक भी किया गया।