उतरौला में अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही शुरू

ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
बलरामपुर/ उतरौला नगरीय क्षेत्रों में सड़क किनारे हुए अतिक्रमण के विरूध प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आदेश के बाद प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया। सोमवार को उपजिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा व क्षेत्राधिकारी उदयराज सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने के लिए कर्मचारी बुलडोजर लेकर पहुंचे। उतरौला कस्बे के पुराने अस्पताल से शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में कर्मचारियों ने सड़क के पटरियों पर हुए अतिक्रमण को हटाना शुरू किया। हालाकि नगर पालिका प्रशासन ने प्रचार प्रसार के माध्यम से अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए उन्हें स्वंय पटरियों पर से अवैध कब्जा खाली करने के लिए दो दिन का अवसर दिया था। जिसके उपरांत तमाम लोगों ने अपना टीन टप्पर स्वंय उजाड़ना शुरू कर‌ दिया था।

जो लोग पक्का निर्माण कर लिए थे वहां प्रशासन द्वारा सोमवार को बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण खाली कराये जाने की कार्यवाही शुरू की ग‌ई। इस मौके पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अवधेश वर्मा , एस एस आई रामनरायन , लिपिक जगदम्बा गुप्ता उर्फ नीरज कुमार , आयुष जायसवाल , विष्णु कुमार , सफाईकर्मी  समेत तमाम पुलिस बल मौजूद रहे।