कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को शाहाबाद पुलिस ने डाक बंगले में किया कैद

रिपोर्ट: श्यामजी गुप्ता , रीडर टाइम्सशाहबाद: शाहजहाँपुर न्याय पद यात्रा में शामिल होने जा रहे कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को कोतवाली पुलिस ने रोककर पूरे दिन डाक बंगले में बिठाये रखा।इस दौरान कांग्रेस नेता की हवाइयां उड़ती रही।उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की।कांग्रेस पार्टी द्वारा शाहजहांपुर में आयोजित न्याय पद यात्रा में शामिल होने जा रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी को शाहबाद सीमा में कोतवाली पुलिस ने रोककर उन्हें पूरे दिन डाक बंगले में बिठाये रखा।पुलिस की इस कार्यवाही से आहत श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भाजपा नीतियों की जमकर आलोचना की।उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर में स्वामी चिन्मयानन्द पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती को फर्जी रूप से जेल भेज गया।वह महिलाओं के अधिकारों पर कुठाराघात है।महिलाएं प्रदेश में सुरक्षित नही है उनकी आवाज को दबाया जा रहा है।

उसी को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के आवाहन पर शाजहाँपुर में न्याय पद यात्रा का आयोजन किया गया था।उसी में शामिल होने जा रहे हजारों कांग्रेस नेताओं को जगह जगह प्रदेश सरकार ने गिरफ्तार करवाकर हिटलरशाही का नमूना पेश किया है।जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी पूरे देश में एक जनांदोलन चलाएग