कौन होगा गोवा CM पद का दावेदार, मनोहर परिकर AIIMS में भर्ती

readertimes.com

गोवा:- गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। एम्स से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अग्नाशय से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे पर्रिकर का डॉक्टर का एक दल जांच कर रहा है। सूत्र ने कहा, ‘‘डॉक्टरों का एक दल उनकी जांच कर रहा है और उनके कुछ टेस्ट भी किए जाएंगे।’ स्वास्थ्य में गिरावट के बाद पर्रिकर को विशेष विमान से राष्ट्रीय राजधानी लाया गया है।

पर्रिकर सितंबर के पहले सप्ताह में इलाज करा कर अमेरिका से लौटे हैं, जिसके बाद उन्हें कान्डोलिम में भर्ती कराया गया। अमेरिका में उनका करीब तीन माह तक इलाज चला।

 

 

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर ने अस्थायी तौर पर मुख्यमंत्री पद किसी और को सौंपने की इच्छा जताई है। सूत्रों के अनुसार परिकर इलाज के लिए फिर अमेरिका जा सकते हैं। पिछले सात महीनों से एडवांस पैंक्रियाटिक कैंसर की बीमारी से पीड़ित परिकर का इलाज अमेरिका में चल रहा है। एक हफ्ते के इलाज के बाद 6 सितंबर को ही वे अमेरिका से लौटे हैं। इस बीमारी का पता चलने के बाद वे तीन बाद अमेरिका जा चुके हैं।

 

 

मनोहर परिकर को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। वे विशेष विमान से दोपहर बाद दिल्ली पहुंचे। चिकित्सकीय जांच के बाद परिकर को गुरुवार शाम गोवा से 15 किलोमीटर दूर पर्यटक क्षेत्र कैंडोलिम के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूत्रों ने बताया कि एक बार फिर परिकर इलाज के लिए वापस न्यूयॉर्क जा सके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह लगातार परिकर के संपर्क में हैं।

 

 

सूत्र ने कहा कि डॉक्टरों का एक दल उनकी जांच कर रहा है और उनके कुछ टेस्ट भी किए जाएंगे. स्वास्थ्य में गिरावट के बाद पर्रिकर को विशेष विमान से दिल्ली लाया गया है |

 

Amit-Shah-Manohar-Parrikar-644x362

वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मनोहर पर्रिकर के जल्द ठीक होने की कामना की है | अमित शाह ने कहा कि हम उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैं | वहीं गोवा के अगले मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम सही समय पर फैसला करेंगे |

 

 

आपको बता दें कि पर्रिकर 6 सितंबर को ही अमेरिका से इलाज कराकर भारत लौटे हैं | वहां करीब एक हफ्ते तक उनका इलाज चला था. इससे पहले मुख्यमंत्री पर्रिकर ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह से अनुरोध करते हुए कहा था कि राज्य के नेतृत्व के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाए |

 

 

मनोहर पर्रिकर का इलाज होने में लंबा वक्त लग सकता है, इसलिए उन्होंने पार्टी से कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने का अनुरोध किया | पार्टी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, पर्रिकर ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को फोन कर कहा है कि राज्य में नेतृत्व के लिए कोई दूसरी व्यवस्था की जाए |

 

 

उनके अनुरोध के बाद बीजेपी की ओर से अब वहां के हालात का जायजा लेने पार्टी महासचिव रामलाल और बीएल संतोष बतौर केंद्रीय पर्यवेक्षक भेजे जाएंगे | दोनों पर्यवेक्षक यहां के हालात पर केंद्र को रिपोर्ट देंगे |

 

 

अमित शाह ने कहा समय आने पर तय करेंगे
‘जीएफपी और एमजीपी के सामने प्रस्ताव रखा जाएगा कि कि वे बीजेपी में अपना विलय कर लें। उसके बाद हम, अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, कौन प्रभार संभालेगा और अन्य संबंधित चीजों को देखेंगे।’ बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को शनिवार की सुबह नई दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। इससे पहले इसी साल अमेरिका में उनकी अग्नाशय संबधी बीमारी का तीन महीने तक इलाज चला था। जीएफपी और एमजीपी के तीन-तीन विधायक हैं और दोनों ही दल गोवा में बीजेपी की अगुआई वाली सरकार का समर्थन कर रहे हैं।