गठबंधन ने बीजेपी को कर रखा है पस्त कैराना में बीजेपी पीछे नूरपुर में RLD-सपा को भारी बढ़त

 

31_05_2018-bypoll-result-bjp-vs-allian_18022871_10124571

देश में लोकसभा की 4 और विधानसभा की 10 सीटों पर हुए उपचुनाव के आज नतीजे आने वाले हैं| सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है| इन सीटों पर सोमवार को वोटिंग हुई थी| 2019 लोकसभा चुनाव से पहले इन उपचुनावों को भाजपा और महागठंबधन के लिए अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि इन उपचुनावों के परिणाम भविष्य के नतीजे तय करेंगे। लोकसभा की 4 सीटों में यूपी की कैराना, महाराष्‍ट्र की भंडारा-गोंदिया और पालघर और नगालैंड की एकमात्र सीट शामिल है|

लाइव अपडेट-

> यूपीः कैराना लोकसभा सीट पर आरएलडी प्रत्याशी तबस्सुम हसन 41 हजार वोटों से आगे चल रही हैं।
> उपचुनाव रुझान: केरल की चेंगन्नूर विधानसभा सीट पर सीपीएम 14229 वोटों से आगे।
> बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर 19वें राउंड की मतगणना के बाद आरजेडी प्रत्याशी 30 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं।
> नूरपुर विधानसभा सीट पर 20वें राउंड के बाद सपा उम्‍मीदवार 10208 वोटों से आगे|
> नगालैंड सीट पर बीजेपी समर्थ‍ित NDPP के उम्‍मीदवार को 157747 वोट, कांग्रेस समर्थ‍ित NPF को 141856 वोट मिले हैं.
> गोंदिया-भंडारा लोकसभा सीट पर 3 राउंड के बाद एनसीपी उम्‍मीदवार मधुकर कुकड़े को 51219 वोट, बीजेपी के उम्‍मीदवार हेमंत पटले को 48382 वोट मि‍ले हैं. एनसीपी 2837 वोटों से आगे है|
> कर्नाटक की आरआर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मुनि रत्ना 44,000 वोटों से आगे।
सभी सीटों में सबसे चर्चित कैराना है। यहां बीजेपी का मुकाबला संयुक्त विपक्ष से है। बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ। यहां बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह (हुकुम सिंह की बेटी) का मुकाबला राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) की तबस्सुम हसन से है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी तबस्सुम का समर्थन कर रही हैं।

उपचुनाव में उठा EVM छेड़छाड़ का मामला

उपचुनाव के दौरान भी इवीएम में छेड़छाड़ का मामला विपक्ष ने उठाया। सोमवार को हुए उपचुनाव में इवीएम में खराबी को लेकर राजनीतिक दलों के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। सपा नेता रामगोपाल यादव और रालोद प्रमुख अजित सिंह चुनाव आयोग से शिकायत करने पहुंच गए थे। वहीं भाजपा ने भी इवीएम मशीनों के ब्रेकडाउन होने को गंभीर मामला बताया था।