जाम के झाम से कराहता शहर, जिम्मेदार कौन

रिपोर्ट : सीवी यादव, रीडर टाइम्स 
 जाम के झाम से कराहता शहर, जिम्मेदार हुए है बहर

हरदोई : शहर को इन दिनों अक्सर लखनऊ चुंगी, मुन्ने मिया चौराहा,सिनेमा चौराहा सहित तमाम  छोटे बड़े चौराहो पर जाम की विकराल समस्या से घण्टों जूझना पड़ रहा है | जहाँ जाम के झाम में फंसकर राहगीरों को तो परेशानियों का सामना करना ही पड़ रहा है| वही गर्मी से स्कूल जाते नोनिहाल तड़प उठते हैं और इलाज के लिए जाते मरीजो की स्थिती बद से बदतर हो जाती है |अगर जिम्मेदार न चेते तो वह दिन दूर नही होगा कि ऐसा वाक्या देखने को मिल जाए कि मरीज ने जाम में फंसकर अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया| प्रसूता अस्पताल पहुंचने से पहले ही जाम में फस जाने से एम्बुलेंस में ही बच्चे को जन्म देने को विवश हो गयी|

कारण की बात करे कि शहर आखिर आये दिन भीषण जाम की समस्या से क्यो जूझता नजर आता है|तो ये कहना बेईमानी न होगा कि जिम्मेदार अफसर अपनी इस जिम्मेदारी से विरत हो गए है या कुम्भकर्नी नींद सो रहे है|या योगी की ट्रैफिक पुलिस नो एंट्री होने के बावजूद भारी वाहनों को रोक पाने में बौनी साबित हो रही है| या बैट्री रिक्शा या ऑटो के आड़े तिरछे या अप्रशिक्षित लोगो के चलाये जाने से ऐसी समस्या उतपन्न हो रही है| कारण चाहे जो भी हो लेकिन आम आदमी को तब तक इस समस्या से निज़ात नही मिलेगी|  जब तक जिम्मेदार अफसर नही चेतेंगे ओर इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाएंगे ओर सार्थक दिशा निर्देश जारी कर उनका कड़ाई से पालन नही करेंगे|