टी20 विश्व कप , में शिखर धवन की जगह लेने वाले … इस खिलाड़ी का बल्ला है शांत ,

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों पर खुद को साबित करने का उतना दबाव नहीं है। वजह है टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो जाना। भारतीय सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम को चुना है, जिनमें रोहित शर्मा का भरोसेमंद खिलाड़ी शामिल हैं। लेकिन, उस भरोसेमंद खिलाड़ी का खेल टीम इंडिया का टिकट मिलने के बाद बिगड़ गया है। वह दूसरे हाफ में काफी खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। रोहित के ये भरोसेमंद खिलाड़ी हैं ईशान किशन।

टी20 वर्ल्ड कप यूएई में ही खेला जाना है। लेकिन, आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में जिस तरह का प्रदर्शन इशान किशन कर रहे हैं, उसे देख के लगता नहीं कि ये टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का काम आसान करेंगे। ईशान किशन का फॉर्म बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है। इशान किशन दूसरे हाफ के दो मैचों में सिर्फ 25 रन ही बना सके हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 19 सितंबर को खेले गए मैच में सिर्फ 11 रन बनाए थे और 23 सितंबर को कोलकाता के खिलाफ ईशान किशन सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए थे।

शिखर धवन को भारत ने कम आंका…
धवन एक बड़े मैच के खिलाड़ी हैं और आईसीसी इवेंट्स में वह हमेशा अपनी छाप छोड़ते हैं और रनों कि खड़ी लगा देते हैं। ईशान किशन ने अबतक सिर्फ 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और उनका डेब्यू भी इसी साल हुआ है। इसके बावजूद इस बल्लेबाज को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिल गई।

8 बार आईपीएल में 400+ रन…
शिखर धवन का टी20 फॉरमैट में कमाल का रिकॉर्ड है। खासकर के आईपीएल में उन्होंने बेहद लाजवाब पारियां खेली हैं और रनों कि बौछार लगा रखी है। उन्होंने 2016 से लेकर 2021 तक के हर आईपीएल सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले 2011 और 2012 में भी उन्होंने यह कमाल किया था। धवन ने 2011, 2012, 2016, 2017, 2018, 2019, 2020 और 2021 में 400 से अधिक स्कोर किया है। कुल मिला के उन्होंने यह कारनामा 8 बार किया है।

काफी लंबे समय से भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन साथ खेलते नजर आए हैं लेकिन इस बार उन्हें वर्ल्ड कप टीम में शामिल ना कर सबको हैरान कर दिया। इतने बड़े खिलाड़ी पर भरोसा ना रखना काफी शर्मनाक बात है। यह तक की उन्हें रिजर्व खिलाड़ी की लिस्ट में भी जगह ना मिली।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम…
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या , रविंद्र जडेजा , राहुल चाहर , रविचंद्रन अश्विन , अक्षर पटेल , वरुण चक्रवर्ती , जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी। स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर।