डीजल ,पेट्रोल , गैस, सिलेंडर के दाम कम किये जाने के लिए यूपी के सांसदों ने सभी मांगों पर ; प्रधानमंत्री से किया निवेदन ,

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

दिनांक 20 मार्च को प्रदेश व्यापी आन्दोलन के तहत सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के सभी सांसदों को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के द्वारा बड़े हुए डीजल पेट्रोल गैस सिलेंडर के दाम कम किये जाय बिगड़ी कानून व्यवस्था को ठीक किया जाय ‌फैजुल्लागज से ठाकुरगज‌ को जोड़ने वाली गोमती नदी पर पीपे वाले पुल की जगह पक्का पुल बनाया जाए । गुलाला घाट का सौंदर्यीकरण कराया जाय हैदरगंज से नक्खास के बीच बनाये जा रहे पुल के नीचे की सड़क प्राथमिकता पर बनाई जाय सहित 11 सूत्रि मांग पत्र लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह जी के PRO चतुर्वेदी राज्य‌ सभा सांसद अशोक बाजपेई और मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर को ‌सौपा‌ ज्ञापन के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री से इन सभी मांगों पर समूचित कार्यवाही का निवेदन किया गया है। अजय त्रिपाठी मुन्ना ने बताया की , सबसे पहले अशोक बाजपेई राज्य सभा सांसद ‌उसके बाद राजनाथ सिंह के यहां उसके बाद कौशल किशोर के प्रतिनिधि मंडल पहुंचा प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व शारदा प्रताप शुक्ला , राष्ट्रीय महासचिव और राम सिंह यादव ,राष्ट्रीय महासचिव अजय त्रिपाठी मुन्ना , प्रदेश महासचिव राजीत यादव , जिलाध्यक्ष कल्पेश द्विवेदी ‌नगर अध्यक्ष ने किया के प्रतिनिधि मंडल ने राम बाबू रस्तोगी अनिल वर्मा जी सम्मी बोरा ,‌अजय कुमार कमर रजा , अरबिन्द सिंह यादव , शान्ति यादव , जयश्री शुक्ला , मीनू तिवारी , योगेश पांडेय उपस्थित थे।