नव निर्वाचित अधिवक्ता संघ कार्यकारिणी का स्वागत एवं अभिनंदन समारोह संपन्न 

रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी, रीडर टाइम्स

adhiwakta sangh
हरदोई :  दिनांक 4 जनवरी 2019 को नवनिर्वाचित अधिवक्ता संघ हरदोई की कार्यकारिणी सहित बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष एवं पुनः निर्वाचित सदस्य परेश मिश्रा का स्वागत एवं अभिनंदन समारोह मोहल्ला बैटगंज स्थित शशि भूषण शुक्ला शोले एडवोकेट के आवास पर संपन्न हुआ| उक्त अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिगणों को प्रतीक चिन्ह के साथ माला पहनाकर राजीव सिंह सिंपल,  गुंजन मिश्रा,  आदर्श दीपक एवं सतीश चंद्र शुक्ला द्वारा सम्मानित किया गया | 0001अभिनंदन समारोह में उपस्थित अधिवक्ताओं की संख्या एवं उत्साह से गदगद मुख्य अतिथि परेश मिश्रा ने सभी अधिवक्ताओं को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेरे राजनीतिक सफर में मुझे आगे लाकर खड़ा करने में हरदोई जनपद के अधिवक्ताओं का बड़ा योगदान रहा है  और मैं आज पुनः बार काउंसिल उत्तर प्रदेश में निर्वाचित हुआ हूं|  आप सभी की मेहनत से ही फलीभूत हुआ हूँ | श्री मिश्रा ने सभी अधिवक्ताओं को बार काउंसिल में उनके सम्मान के लिए संघर्ष करने का विश्वास दिलाया |  विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अधिवक्ता संघ हरदोई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष  प्रमोद कुमार मिश्रा एवं महामंत्री , जय प्रकाश त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से अधिवक्ताओं द्वारा चुनाव में जीत दर्ज कराने के लिए धन्यवाद दिया और विश्वास दिलाया कि अधिवक्ता संघ की पूरी कार्यकारिणी ईमानदारी पूर्वक अधिवक्ता हित में कार्य करेगी और अधिवक्ताओं को सम्मान दिलाएगी | 00002

अध्यक्षता कर रहे हैं निवर्तमान अध्यक्ष कुलभूषण सिंह ने कहा कि मैंने अध्यक्षीय कार्यकाल में सभी अधिवक्ताओं को सम्मान दिया और दिलाया है उम्मीद करता हूं कि आने वाला अधिवक्ता संघ भी अधिवक्ताओं के सम्मान के लिए प्रयास जारी रखेगा | अभिनंदन समारोह के आयोजक शशि भूषण शुक्ला शोले एडवोकेट ने  कहा कि  अधिवक्ता समाज को आइना दिखाता है इसलिए हम अधिवक्ता साथियों के बीच का कोई साथी अपने मूल कर्तव्य से भटकता है तो उसे सही रास्ता दिखाने का हम सभी अधिवक्ता साथियों का कर्तव्य बनता है इसके उपरांत आयोजक ने आए हुए सभी अधिवक्ता साथियों को अभिनंदन समारोह की सफलता के लिए धन्यवाद दिया| इस अवसर पर सतीश शुक्ला , मोहित मिश्रा , राजीव सिंपल, गुंजन मिश्रा, अमित श्रीवास्तव , धीरेंद्र कुमार बाजपेई सहित तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे|