भाजपा नेता रामबिलास मीणा ने ओलावृष्टि मे नुकसान का लिया जायजा

संवाददाता राकेश शर्मा

रीडर टाइम्स

लालसोट,लालसोट विधानसभा क्षेत्र के नालावास, गोकलपुरा, रामसिंहपुरा में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का भाजपा नेता रामबिलास मीणा ने जायजा लिया है।किसानों ने कहा कि प्रकृति के कहर से उनका हाल बेहाल हो गया है।किसानों के ऊपर प्रकृति का कहर बरसा है।चारों ओर तबाही का मंजर हो गया है लेकिन सरकार को पूरा मुआवजा देना होगा ।मीडिया से मुखातिब होते हुए रामबिलास डूंगरपुर ने कहा कि सरकार इस विषय मे तुरंत संज्ञान लेते हुए बिजली का बिल 12 महा तक माफ़ करे व किसानों को उचित मुआवजा देने की घोषणा रिपोर्ट करवा कर तुरंत प्रभाव से करें अगर ऐसा नहीं किया गया वे तो फिर किसानों को साथ बड़ा जन आंदोलन करेगें प्रशासन और सरकार को पन्द्रह दिन का अल्टीमेटम उन्होंने दिया है। ओलावृष्टि दौरे के दौरान रामबिलास डूंगरपुर हरकेश मटलाना डां शम्भू कुईवाला अनिल बैनाडा हजारी आभानेरी मुकेश रामगढ़ कन्हैयालाल नालावास रामफूल नालावास श्रवण पूर्व सरपंच झांपदा हंसराज धांध्या पूरण खाड्या शंकर नौरंगपुरा रामचंद्र हडोत्या रविकांत नकवाल रोशन लाल नकवाल पप्पू सहित किसान मौजूद थे।