कोरोना वायरस रोक के लिये होटलों पर चिकित्सा विभाग की निगाहें,

संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड

रीडर टाइम्स

दौसा, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के निर्देशानुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने दौसा शहर के होटलों में भी विजिट की तथा वहां पर ठहरने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जिले में कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सा विभाग किसी भी स्थिति में ढिलाई नहीं बरत रहा है।जिला प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना वायरस से निपटने के लिये कमर कसली है।सीएमएचओ डॉ पी एम वर्मा ने बताया कि जिले के विभिन्न छात्रावासों और होटल्स में भी कोरोना संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया है,साथ ही साफ सफाई रखने हाथ नहीं मिलाने आदि के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

चीन का यात्री मिलने पर चिकित्सा विभाग के कंट्रोल रूम पर सूचना देने के निर्देश

होटल वालों से कहा गया है कि उनके यहां यदि कोई व्यक्ति ठहरने के लिए आता है तो उसके प्रवास के बारे में जानकारी अवश्य लें और यदि उनके द्वारा चीन यात्रा की गई है तो तुरंत चिकित्सा विभाग के कंट्रोल रूम को 7891510014 पर सूचित करें।