पीड़ित किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर दिया धरना,

सवांददाता राकेश शर्मा

रीडर टाइम्स 

किसानों ने नष्ट फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा

लालसोट/राहुवास,ज़िले की राहुवास तहसील मुख्यालय क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि और तेज हवाओं से किसानों की फसलों में काफी नुकसान हुआ है जिसकी गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करके उससे सार्वजनिक करने और सहकारी समितियों के द्वारा किसानों को बीमा के तहत मुआवजा राशि दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर राहुवास तहसील के आईटी केन्द्र पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया है। किसान संघ के रामगढ़ पचवारा तहसील अध्यक्ष रामभजन डीलर राहुवास की अध्यक्षता में विभिन्न किसानों के मुआवजा से सम्बन्धित विषयों पर चर्चा की गई और जिला कलेक्टर के नाम राहुवास नायब तहसीलदार नवलकिशोर शर्मा के मार्फत ज्ञापन सौंपा गया ।तहसीलदार के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन खत्म किया ।इस धरना प्रदर्शन के दौरान पूरण खाड्या डूंगरपुर, पोकरमल सैनी भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुवास, हंसराज धांध्या ढोलावास, हरीनारायण राहुवास मोड़, भगवान सहाय कुंतलवास, श्रीनारायण पूर्व  सरपंच नयाबास,धर्मेन्द्र शर्मा कल्लावास, रिंकू रामपुरा, गिर्राज रामपुरा,मीठालाल साजानपुरा ,हेमराज साजानपुरा ,रामनारायण पूर्व यूथ कांग्रेसअध्यक्ष,रामनारायण गुरूजी, श्रीनारायण ड्राइवर, जगदीश ,रामोतार ,रामकिशन ,ढोलावास, मोती लाल शाहजहांनपुरा ,सुरेश ढोलावास, रामप्रसाद ढोलावास ,कैलाश ढोलावास, कन्हैयालाल कुंतलवास, राहुवास सरपंच दिनेश महावर, पूर्व सरपंच लल्लू राम मीना, हरगोबिन्द नयागांव सहित काफी संख्या में किसान और भाजपा और कांग्रेस के नेता मौजूद रहे।