वेस्टंडीज नाम का क्या कोई देश है भी ?

क्रिकेट की दुनिया के सभी वर्ल्डकप जीत चुकी वेस्टंडीज टीम  को हम एक शानदार क्रिकेट टीम के रूप में जानते हैं। वेस्टंडीज की क्रिकेट टीम किसी भी विरोधी के छक्के छुड़ाने में माहिर है । लेकिन वेस्टंडीज से जुडी कुछ ऐसी बातें भी हैं जो आज तक अनजानी बनी हुई हैं। दरअसल वेस्टंडीज जैसा कोई देश इस दुनिया में है ही नहीं । आइये जानते हैं वेस्टंडीज से जुडी कुछ मजेदार बातें –

west indees  00000

वेस्टंडीज नाम का कोई देश वास्तव में है ही नहीं .  वेस्टंडीज क्रिकेट खेलने वाले कुछ कैरिबियन देशों का संयुक्त नाम है .  क्रिकेटर क्रिस गेल और धावक उसेन बोल्ट जमैका के हैं ऐसे ही सभी खिलाडी अलग अलग देश के हैं लेकिन सभी को मिलाकर एक क्रिकेट टीम बनाई जाती है जिसे वेस्टंडीज कहते हैं . कैरिबियन देशों में ज्यादातर अफ़्रीकी खिलाडी रहते हैं . सुनील नारायण, शिवनारायण चंद्रपाल और राम नरेश सरवन ये कुछ खिलाडी भारतीय मूल के हैं . कैरिबिया में  28 देश हैं , जिसमें से  15 देशों से वेस्टंडीज की टीम चुनी जाती है . क्यूबा कैरिबिया का सबसे छोटा देश है जो मात्र केरल के बराबर है . कैरिबियन रीजन जमैका का ऐसा द्वीप है जिसे पहली बार जेम्स बांड की फिल्म  ‘Dr. No.’ में दिखाया गया था . जमैका में दुनिया के सबसे ज्यादा चर्च हैं जो एक विश्व रिकॉर्ड है .  ‘ डोमिनिकन रिपब्लिक ’ कैरिबिया का ऐसा देश है जहाँ की आबादी मात्र 1 करोड़ है लेकिन 43 लाख लोग हर साल यहाँ घूमने आते हैं . कैरिबिया के अलग अलग देशों में अलग अलग भाषा बोली जाती है जिनमें स्पेनिश, इंग्लिश, डच प्रमुख हैं . कैरिबिया में  “ करेब ”  नाम की जनजाति से  “कैरिबियन”  नाम पड़ा ये जनजाति नरभक्षी थी .  30 कैरिबियन देशों  में करीब 4 करोड़ लोग रहते हैं .