
मुम्बई :बॉलीवुड की हॉट सनसनी सनी लियोनी फिर से अपना जलवा बिखेरने जा रही है .सनी सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म नूर में एक कैमियो रोल में दिखाई देगी .जैसा की सभी जानते है की सनी की हॉट एंट्री किसी भी फिल्म के फीवर को बढ़ा देती है .इस फिल्म में सनी का नाम शामिल होने से फिलहाल उनके फैंस में सनसनी है. अभी कुछ दिनों पहले ही नूर फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था . यह एक पाकिस्तानी नावेल “कराची यू आर किलिंग मी ‘ परआधारित फिल्म है और सोनाक्षी इसमें एक जर्नलिस्ट की भूमिका में दिखाई देगी .
                                       
                            
                                                                   
                                    Previous Postयूपीएसआईंडीसी उन्नाव के अधिकारियों की ज़बरदस्ती, किसान बेहाल, सरकार की छवि को पहुँचा रहे नुक्सान
                                                                
                                
                                
                                                                    
                                    Next Postमुख्यमंत्री के कड़े तेवर से पुलिस हुई चुस्त, बुलंदशहर गैंग रेप का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
                                                                
                                
                                
                                
                            
               
                            
                                                                    




