Home मनोरंजन 52 साल की जेनिफर लोपेज “Met Gala” के रेड कार्पेट पर छा गईं ; नजरें उनपर ही ठहरीं…
52 साल की जेनिफर लोपेज “Met Gala” के रेड कार्पेट पर छा गईं ; नजरें उनपर ही ठहरीं…
Sep 15, 2021

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
जेनिफर लोपेज इस वक्त मेट गाला 2021 के रेड कार्पेट वाली तस्वीरों को लेकर काफी चर्चा में हैं।रेड कार्पेट पर 52 साल की जेनिफर का ग्लैमरस अंदाज अपने फैन्स को दीवाना बनाने के लिए काफी है।जेनिफर ने अपनी ये खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं।

फैन्स जेनिफर के इस लुक की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। रेड कार्पेट पर पहुंचने से पहले ही जेनिफर ने अपने इस लुक की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। जेनिफर हालिया दिनों में पर्सनली और प्रफेशनली दोनों तरह से काफी व्यस्त रही हैं।

जेनिफर के पास कई सारे प्रॉजेक्ट्स हैं, जिसमें नेटफ्लिक्स के साथ-साथ उनका ब्यूटी ब्रैंड JLo Beauty भी है। पिछले कुछ दिनों से जेनिफर अपने बॉयफ्रेंड बेन अफ्लेक के साथ भी व्यस्त नजर आ रही हैं।