Home राज्य उत्तरप्रदेश बेजुबान जो अपने दर्द को नहीं कर सकता बयान जिसको समझने के लिए चाहिए हृदय विशाल
बेजुबान जो अपने दर्द को नहीं कर सकता बयान जिसको समझने के लिए चाहिए हृदय विशाल
Mar 12, 2022

संवाददाता सूरज तिवारी
रीडर टाइम्स न्यूज़
राजाजीपुरम निकट HDFC बैंक से भोलेनाथ के पुजारी बड़े भाई श्रीपवनसाहू जी नमन दरबार एंड जागरण पार्टी के प्रमुख छोटे भाई शानूसैनी जी एवं भाई अमितचौहान जी द्वारा कॉल के माध्यम से सूचना प्रदान की गई की एक बेजुबान मादावानर अपने छोटे बच्चे के साथ बिजली के तारों से करंट लगने से सड़क पर आ गई गिरी ऊँचाई से गिरने के कारण अस्वस्थ अवस्था में सड़क पर दोनों बेजुबान पढ़े हुए हैं और उसके खून भी बह रहा है

या सूचना सुबह लगभग 8:00 बजे प्राप्त हुई जिसके उपरांत हमने अपने सहयोगी जो निरंतर बेजुबान ओके इलाज व आश्रय हेतु निरंतर सहयोग करती हैं ऐसी जीव प्रेमी विशाखा चटर्जी से वार्ता करने के उपरांत तुरंत उसी क्षण बाद राजाजीपुरम पहुंचा वहां से उस बेजुबान को ले जाकर निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया अस्पताल के होने वाले उपचार में खर्च हेतु स्थानीय लोगों ने जो भी जवानों के प्रति संवेदना हृदय में रखते हैं उन्होंने सहयोग प्रदान किया सूचना प्रदान करने हेतु व सहयोग प्रदान करने हेतु सभी का आभारी व्यक्त करता हूं।