टोल पर फास्ट टैग शुरू लेकिन वाहनों की लंबी कतारें

रिपोर्ट : संजय कुमार शर्मा, रीड टाइम्स
दोसा : सिकंदरा टोल प्लाजा पर रविवार को सुबह8:00बजे से फास्ट टैग की दो लाइन चालू कर दी लेकिन वाहनों की लंबी कतारें नजर आई टोल कंपनी की ओर से दो लाइने फास्ट टैग के लिए दो लाइनों को आरक्षित किया गयापरंतु तकनीकी खामियों और अन्य खामियों के चलते फास्टैग लेन लगी देखी गई जीएम वसुंधरा राव ने 40% वाहन चालक ने फास्ट टैग का प्रयोग कर रहे हैं टोल प्लाजा की ओर से दो लाइन को कैश के लिए है फास्ट टैग लाइन से बिना लगे फास्ट टैग वाहनों से दुगनाटोल वसूल रहे हैं जिससे वाहन चालकों और कर्मचारियों के बीच कहासुनी हो रही है वाहनों में कई प्रकार के फास्ट टैग लगे होने के कारण फास्ट टैग सिस्टम काम नहीं करता है

जिससे भी कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है टोल कर्मियों ने कार्ड को कैमरो से स्कैन किया जिसे भी फास्ट टैग लाइन में भी वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।