“कोरोना वायरस का कहर चिकन में भी दिखा”

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

 मध्य प्रदेश /देश भर में कोरोना वायरस का खौफ फैला हुआ हैं ! और ये वायरस फैलता ही जा रहा हैं ! अब और ये वायरस खाने पीने की चीजों से फैल रहा हैं ! सूत्रों के अनुसार यहाँ दावा किया गया की कोरोना वायरस अब तो चिकन से भी फैल रहा हैं ! बढ़ रहे वायरस ने किसी भी व्यक्ति ये पशु पक्षी को भी नहीं छोड़ा हैं ! और तो बढ़ता ही जा रहा हैं कोरोना हर इंसान पर अपना आतंक फैला रखा हैं ! मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग मंत्री ने राज्य के कुछ जिलों में पोल्ट्री फार्म का परीक्षण किया तो पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों में भी कोरोना वायरस का कहर फैल चूका हैं ! सभी मुर्गिया कोरोना से संक्रमित हैं ! सूत्रों के मुताबिक बताया गया की स्वास्थ्य विभाग द्वारा भोपाल ,ग्वालियर , इंदौर ,उज्जैन ,रतलाम ,देवांस, में मुर्गी पालन के लिए पोल्ट्री पक्षियों का नमूना लिया गया ! हलाकि की मध्य प्रदेश सरकार ने भी स्पष्ट किया ! चिकन का सेवन पूरी तरह से सुरक्षित हैं और इससे संक्रमण नहीं होता हैं ! अधिकारी के अनुसार यहाँ स्पष्ट हैं की पोल्ट्री उत्पादों की खपत पूरी तरह से सुरक्षित हैं !आधिकारिक तौर पर कहा गया की मुर्गी पालन या फिर मुर्गी फार्म को बंद करने का कोई दिशा निर्देश नहीं दिया  अधिकारी ने कह की राज्य में किसी भी जगह पर इस तरह के नमूने नहीं लिए गए थे ! अब तक पोल्ट्री फार्म में पक्षियों में कोरोना वायरस के संक्रमण कोई संकेत नहीं मिला हैं