Home काकोरी कोतवाली काकोरी क्षेत्र में आत्महत्या करने का सिलसिला लगातार जारी
कोतवाली काकोरी क्षेत्र में आत्महत्या करने का सिलसिला लगातार जारी
Dec 29, 2020

संवाददाता मनोज शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
राजधानी अपडेट…
कोतवाली काकोरी क्षेत्र में कल ग्राम बाबा खेड़ा मजरा हलवा पुर निवासी , 17 वर्षीय युवक मनोज यादव नामक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटक कर लगाई फांसी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बाद कराने पंचायत नामा पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक मनोज यादव का मृत्यु कारण बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट स्पष्ट हो सकेगा। परिवारी जनों ने हत्या की आशंका जताई परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल।