पानी से व्याकुल तहसील परिसर में ; तहसील लहरपुर की जनता ,

संवाददाता मनोज तिवारी
रीडर टाइम्स न्यूज

सीतापुर की लहरपुर तहसील में गरीबों की कमाई से बना प्याऊ पानी का टंकी सालों से बंद पड़ी है जिसमें गरीब जनता का लाखों रुपए लगाया गया है इस पर ना तो कोई कर्मचारी है नाही साफ सफाई पानी का व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा कराया गया है जिसमें ताला बंद कर दिया गया है जिससे गरीब जनता जो गांव के लोग तहसील में आते हैं उन्हें पानी खरीदकर पीना पड़ता है सरकार द्वारा बनाया गया पानी पियो कागजों में ही बना हुआ है जिसका लाभ ग्रामीण जनता वह तहसील में आए गरीब जनता को ₹5 खर्च करके पीना पड़ता है यहां पर कागज में तो कर्मचारी भी होंगे और अधिकारी भी लेकिन कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है जहां पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ सफाई पानी की समुचित व्यवस्था प्रधानमंत्री के द्वारा कराई जाती है वहां पर गरीब जनता को घंटों प्यासे रहकर ₹5 का पानी पाउच खरीदकर पीना पड़ रहा है। योगी सरकार तरह-तरह की व्यवस्था कर रही है की गरीब जनता को समय पर सैमसंग की व्यवस्था की जा सके लेकिन यहां पर भ्रष्ट अधिकारी ही हो वहां पर गरीब जनता की सुनवाई कहां होगी।