सिधौली/ सीतापुर में पाँच दिवसीय बुद्ध कथा में भारी संख्या में दिखा जन सैलाब


संवाददाता मोहम्मद वैश
रीडर टाइम्स न्यूज़

सीतापुर/ सिधौली / स्थानीय तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सोहरवा में चल रही पाँच दिवसीय धम्म देशना एवं बुद्ध कथा वाचक कुलदीप सिंह बौद्ध एंम सिंगर मलिहाबाद लखनऊ से पधारे बुद्ध कथा के दौरान प्रसंगों के माध्यम से समाज में फैले अंधविश्वासों पर चोट की।| तथागत बुद्ध के इन मूल्यवान सिद्धान्तों को सभी को अपने जीवन में उतारना चाहिए| कथा मेें कथावाचक कुलदीप सिंह बौद्ध द्वारा आए समस्त बुद्ध उपासकों का अपने संगीत के माध्यम से वीर  एक लव्य कहानी की संपूर्ण जीवन परिचय को सुनाया। भारत का इतिहास भी सुनाया कथावाचक कुलदीप सिंह बौद्ध ने समाज में व्याप्त शराब, धूम्रपान और जुआ जैसी बुराइयों से दूर रहने की सीख दी।

इस मौके पर भारतीय समन्वय संगठन लक्ष्य टीम के कार्यकर्ता लक्ष्य की टीम महिला द्वारा गांव गांव में चलाये जा रहे जागरूकता अभियान में बहुजन  समाज के लोगों की अच्छी खासी भीड़ जुट रही है जो इस बात का संकेत है कि बहुजन समाज के लोगों का लक्ष्य संगठन के प्रति विश्वास बढ़ रहा है और इसका एक बहुत बड़ा कारण भी है कि लक्ष्य संगठन ईमानदारी के साथ पिछले 22 वर्षों से बहुजन समाज में कांशीराम साहब की तर्ज पर कैडरों के माध्यम से जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहा है और जिसका नेतृत्व बहुजन समाज की महिलाएं व युवा लक्ष्य कमांडर के रूप में कर रहें है ।

इस कैडर कैम्प में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या , संघमित्रा गौतम, राजकुमारी कौशल , मुन्नी बौद्ध , कंचन नैना , पुष्पा भारती , देवकी बौद्ध , कमला देवी ,नन्दरानी ,  राजेश्वरी गौतम ,नन्दनी , गोल्डी गौतम , विमलेश चौधरी, सपना बौद्ध, शशी गौतम, प्रिया बौद्ध,राज किशोर गौतम, कुलदीप रंजीत गौतम अंकित चौधरी डॉक्टर पवन राजकुमार इंद्रेश सुमित चौधरी लवकुश चौधरी सूरजपाल अशोक रामविलास श्रीपाल राजकुमार मिस्त्री गौतम कुमार बौद्ध,कालीचरन भारती, रंजीत गौतम, अंकित चौधरी, डॉ, पवन, राजकुमार, इंद्रेश, सुमित चौधरी, लवकुश चौधरी, सूरजपाल, अशोक, रामविलास, श्रीपाल, राजकुमार मिस्त्री, गौतम कुमार, गौतम,ए के आनन्द, अंकित कुमार, रंजीत कुमार, सुरेश प्रकाश, नवीन, सुरेश बौद्ध,अमरसेन चौधरी, सुरेश गौतम, राजाराम गौतम, नरेंद्र चौधरी, कुलदीप गौतम ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।