टैरिफ पुलिस के “मेहनत पर” पानी फेर रहे पालीटेक्निक चौराहे के टी एस आई”

संवाददाता सूरज तिवारी
रीडर टाइम्स न्यूज़
लखनऊ – एक तरफ राजधानी की ट्रैफिक पुलिस हर संभव प्रयास करके दिन भर कड़ी मेहनत करके यातायात को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए कड़ाके की ठंढ में अपनी ड्यूटी करती नजर आ रही है तो वहीं राजधानी लखनऊ के पॉलीटिक्निक चौराहे पर दबंगई के साथ पॉलीटिक्निक चौराहे के टी एस आई सहब चौराहे पर खड़े नही होते।

आपको बता दूं कि आवाज जन जन की अपराध भ्रष्टाचार के खिलाफ की टीम जब पॉलीटिक्निक चौराहे पर पंहुची ये देखने के लिए कि लखनऊ के सड़को का क्या है हाल तो वहां कोई भी ट्रैफिक पुलिस नजर नही आया। लगातार लगभग दो घंटे आवाज जन जन के एडिटर इन चीफ अटल बिहारी शर्मा वहां खड़े होकर सड़को का नजारा देखते रहे पर वहां किसी ट्रेफिक पुलिस को कोई फर्क नही पड़ा। पर उस चौराहे पर चाय पान मसाले की दुकान तथा ऑटो ई रिक्शा बस अवैध तरीके से सवारी उतारती बैठाती नजर आईं। अब सोचने वाली बात ये है कि अभी एक हफ्ता भी नही हुआ अधिकारी का आदेश हुआ तमाम टी एस आई एक चौराहे से दुसरे चौराहे पर तैनात किये गये। जिसमे ये भी कहा गया कि चौराहे से पच्चास मीटर के दायरे में कोई ऑटो ई रिक्शा नही खड़ा होगा न ही ठेला।