40₹ का मासिक किराए पर सरकार द्वारा ली गई इमारत जो अनहोनी और मौत की घटना की दावत का कर रही इंतजार 

ब्यूरो रिपोर्ट आशीष सक्सेना
रीडर टाइम्स न्यूज़
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के मुख्य शहर के चौक एरिया में स्थित पोस्ट ऑफिस जिसको चौक पोस्ट ऑफिस के नाम से जाना जाता है।जिसको बने लगभग 50 वर्ष से अधिक समय हो गया।इस पोस्ट ऑफिस की इमारत जर्जर होती जा रही लेकिन प्रशाशन फिर भी है मौन। जर्जर होती इमारत में कूड़े का ढेर के हालात इतने बुरे है कि जहां एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार का स्वच्छता अभियान चल रहा है तो दूसरी ओर इस पोस्ट ऑफिस की इमारत में स्वच्छता अभियान का इतना सुंदर नजारा दिखता नजर आ रहा कि मानो कि सारा अभियान यहीं आकर खत्म हो जाता है। उपस्थित कर्मचारियों में पोस्टमास्टर सवालों के जवाब को पूरी तरह से देने में अपना बचाब करते नजर आ रहे वही दूसरी और ऊपर वाले हिस्से में रहे रही उपस्थित महिला ने बोला कि हालात इतने बदतर है कि सांप, कीड़ा ,मकोड़ा ऊपर सब घूमते नजर आ जाते हैं और दीवारों में इलेक्ट्रिक करेंट भी बहुत बार आ जाता है। बारिश के समय पर पानी पानी भर जाता है।

इमारत की बीम और दीवारों में बहुत बड़ी दरारें पड़ चुकी हैं कब हादसा हो जाए इसका कुछ पता नहीं। चारो तरफ से बदबू ही बदबू उठ रही है। एक बात से आपको अवगत और कराया जा रहा है कि इस एरिया से लगभग 1.5KM के दायरे में सुरेश खन्ना जो लगातार नौवीं बार विधायक बन चुके हैं और वर्तमान में उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री है और मौजूद भाजपा सांसद अरुण सागर भी कुछ ही दूरी पर रहते हैं। प्रशासनिक अमला लापरवाह होता नजर आ रहा।