Home 18+ जानिए सेक्स के दौरान लड़का – लड़की कौन करता है : सबसे ज्यादा KISS
जानिए सेक्स के दौरान लड़का – लड़की कौन करता है : सबसे ज्यादा KISS
Sep 19, 2022

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
सेक्स को लड़का और लड़की दोनों ही एन्जॉय करते हैं और इसमें किस करना भी उतना ही जरुरी होता है. सेक्स में किस करना इस बात को बताता है कि आप पार्टनर से कितना प्यार करते हैं. ऐसे में आपने भी देखा ही होगा सेक्स करते समय दोनों से कोई भी एक पार्टनर ज्यादा किस करता है और अपने प्यार को दर्शाता है. लेकिन आज हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि रोमांस के वक्त सबसे ज्यादा किस कौन करता है.

दरअसल, इस पर एक अध्ययन हुआ है. जिसमें ये सामने आया है कि ज्यादातर लोग साथी को किस करते समय अपना सिर बाईं तरफ मोड़ लेते हैं. इसी के साथ पुरुषों में किस लेने की चाह महिलाओं से 15 गुना ज्यादा होती है. साइंटिफिक रिपोटर्स में प्रकाशित शोध में बांग्लादेश के 48 शादीशुदा जोड़ों पर अध्ययन किया गया और उन्हें घर में किस करने को कहा गया जिस पर उनके तरीके को गौर किया गया.

इसी से पता चला कि पुरुष किस लेने की चाह ज्यादा रखते हैं. वहीं 79 फीसदी किस की पहल पुरुष ही करते हैं. सिर का झुकाव किस करने वाले पर निर्भर करता है और ये साथी की सुविधा को देख कर किया जाता है. बांग्लादेश में पब्लिक में किस करना मना है यहां फिल्मों के लिए भी नियंत्रण में किए जाने की अनुमति है.