सिधौली में विसवां क्षेत्र की सबीना : बनी प्रीति मनीष सँग अपनाया – सनातन धर्म ,

संवाददाता मोहित श्रीवास्तव
रीडर टाइम्स न्यूज़
सोमवार को सिधौली कस्बा के सिध्देश्वर महादेव मंदिर में प्रीति ने मनीष के साथ अग्नि को साक्षी मान कर फेरे लिए और मनीष ने प्रीति के मांग सिंदूर से भर कर जीवन संगिनी चुना। बताते है कि प्रति पहले सबीना निवासी कारी गांव थाना विसवां व मानपरा थाना के तेंदुवा गांव निवासी मनीष गौतम के पिछले दो वर्षों से प्रेम सम्बन्ध चल रहे थे बताते है कि प्रीति और मनीष के समंध इतने प्रांगण हो गए की दोनो एक दूसरे सँग जीने मरने की कसमें खाने लगे बात प्रीति के घर वालो को पता चली तो माता पिता ने इसका विरोध किया जिस पर प्रीति ने अपने परिजनों का विरोध कर बीते एक माह पूर्व मनीष के घर आ गई.

बताते है कि इसी दौरान प्रीति के घर वालो ने थाना विसवां में रिपोर्ट दर्ज करवा दी विसवां पुलिस दोनों को थाना लाई जहाँ पर दोनो ने अपने आपको बालिग साबित करते हुए एक दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़े रहे। पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां पर धारा 64 के तहत बयान दर्ज कर दोनो को विवाह करने की अनुमति दे दी सोमवार को विसवां व सिधौली के विहिप कार्यकर्ताओ ने मिल कर सिध्देश्वर महादेव मंदिर में आचार्य मनीष पांडे व रामगोपाल मिश्र द्वारा विधिविधान से पूजन अर्चन के साथ विवाह संपन्न करवाया इस अवसर पर वर पक्ष के बड़े भाई संदीप मां राजेश्वरी मामी अनार कली सहित आदित्य त्रिपाठी, धर्मेंद्र सिंह , शिवम मिश्रा, अतुल तिवारी, राम मोहन शुक्ला, राम गोपाल मिश्र, काफी संख्या में कार्यकर्ट्स मौजूद रहे ,