बेनीगंज – प्रधानाध्यापक रोजाना बच्चों से लगवा रहे स्कूल में झाड़ू ,

आर के मौर्य की रिपोर्ट
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई / बेसिक शिक्षा को और बेहतर बनाने एवं अध्यनरत विद्यार्थियों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर जिला प्रशासन एवं प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत हैं बावजूद इसके प्रथमिक एवं संविलियन स्कूल के अध्यापक अपनी मनमानी से बाज नहीं आते। मामला विकास खंड कोथावां के संविलियन विद्यालय मझिगंवा का हैं यहां के निवासी सुंदर लाल पुत्र बद्री ने कोतवाली बेनीगंज में शिकायती पत्र देते हुए कहा कि मेरा 12 वर्षीय पुत्र अवनीश कुमार गांव के संविलियन विद्यालय में कक्षा 5 का छात्र है जो रोजाना स्कूल में पढ़ने के लिए जाता है। विद्यालय के प्रधान अध्यापक शिव मूर्ति त्रिपाठी व विद्यालय के चपरासी प्रेम कुमार साथ मिलकर मेरे बच्चे से झाड़ू लगवाने के साथ साफ सफ़ाई करवाते हैं। रोज की भांति बीते 4 जुलाई को अवनीश के विद्यालय पहुंचते ही विद्यालय में बकरियां घुस आई तो स्कूल के प्रधानाचार्य व चपरासी ने मेरे लड़के अवनीश से स्कूल में घुसी बकरियों को बाहर भगाने के लिए कहा तभी अवनीश का पैर फिसल गया जिससे उसका बांया हाथ फैक्चर हो गया जानकारी मिलते ही उसे लखनऊ के नोवा हॉस्पिटल में उपचार हेतु ले गया जहां कई दिनों से उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित सुंदर लाल के अनुसार वह मजदूरी करके किसी तरह परिवार का पालन पोषण करते हैं जो बच्चे के इलाज में हो रहे खर्च को भी निर्वहन करने में असमर्थ है। वही प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त कौन ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।