अकोहरा प्रधान द्वारा डीएम के आदेश का कराया गया पालन

संवाददाता मो० वैस
रीडर टाइम्स न्यूज़
सीतापुर जिले के तहसील सिधौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत अकोहरा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इशरत अली के द्वारा उनकी ग्राम पंचायत में घूम रहे पशुओं को पकड़वा कर एक जगह पर बल्ली और त्रिपाल लगाकर गौवंश को सुरक्षित किया गया डीएम विशाल भारद्वाज के आदेशों के बाद सभी तहसीलों के एसडीएम पंकज राठौर ने यह आदेश दिया था कि सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों को यह काम सुनिश्चित कराना होगा अन्यथा कार्रवाई की होगी।

प्रधान प्रतिनिधि इशरत अली के द्वारा गौवंश को सुरक्षित जगह पर तिरपाल वह उनके रहने खाने की समुचित चारा पानी की व्यवस्था कर दी गई है इससे ग्रामीणों में प्रधान के इस कार्य की प्रशंसा हो रही है इससे किसानों के फसल खेत जानवरों के द्वारा चरने और कुचले जाने से बचेंगे सभी ने प्रधान प्रतिनिधि इशरत अली का धन्यवाद किया।