यूपी में कोरोना की रफ़्तार से : 7695 मरीज

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
यूपी में बढ़ते कोरोना की तेज रफ़्तार से लोगो में दहशत का माहौल हैं। हर व्यक्ति में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा हैं। 24 घंटो में 7695 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। इसी अवधि में 253 कोरोना से ठीक भी हुए सीएम योगी ने सख्ती बरतने का निर्देश दिया हैं। अधिकारियो से कहा गया हैं। संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। मास्क के प्रयोग ,सोशल , डिस्टेंसिंग ,सैनिटाइजेशन इत्यादि से इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता हैं।

सीएम योगी ने कहा की जरुरत के मुताबिक लोगो को मेडिसिन किट उपलब्ध कराई जाएं। और कोविड के उपचार में उपयोगी जीवनरक्षक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए। सरकार द्वारा 15 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन दिया जा रहा है , किंतु यदि किसी के पास राशन कार्ड भी नहीं है तो उन्हें दोनों समय फ़ूड पैकेट उपलब्ध कराए जाएं। कोविड के पिछले अनुभवों के आधार पर सामुदायिक भोजनालयों का संचालन शुरू कराया जाए।