अकोहरा प्रधान द्वारा डीएम के आदेश का कराया गया पालन
Jan 09, 2022

संवाददाता मो० वैस
रीडर टाइम्स न्यूज़
सीतापुर जिले के तहसील सिधौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत अकोहरा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इशरत अली के द्वारा उनकी ग्राम पंचायत में घूम रहे पशुओं को पकड़वा कर एक जगह पर बल्ली और त्रिपाल लगाकर गौवंश को सुरक्षित किया गया डीएम विशाल भारद्वाज के आदेशों के बाद सभी तहसीलों के एसडीएम पंकज राठौर ने यह आदेश दिया था कि सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों को यह काम सुनिश्चित कराना होगा अन्यथा कार्रवाई की होगी।

प्रधान प्रतिनिधि इशरत अली के द्वारा गौवंश को सुरक्षित जगह पर तिरपाल वह उनके रहने खाने की समुचित चारा पानी की व्यवस्था कर दी गई है इससे ग्रामीणों में प्रधान के इस कार्य की प्रशंसा हो रही है इससे किसानों के फसल खेत जानवरों के द्वारा चरने और कुचले जाने से बचेंगे सभी ने प्रधान प्रतिनिधि इशरत अली का धन्यवाद किया।