धारा 144 में प्रदेश में अब एक स्थान पर पांच से अधिक लोग नही हो सकेंगे जमा

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिला क्लेक्टरो व पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दिए निर्देश,कहा जरूरत पड़ी तो सेना की भी लेंगे मदद:-

रिपोर्ट:-ब्यूरो हेड(राहुल भारद्वाज)
जयपुर:-राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल रविवार प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रदेश में मेडिकल इमरजेंसी के संदर्भ में लगाई गई धारा 144 के प्रावधानों को और कड़ा करने के निर्देश दिए है जिसके अंतर्गत उन्होंने समस्त जिला क्लेक्टरर्स को निर्देश दिए है कि धारा 144 में प्रदेश में अब एक स्थान पर 20 के बजाय 5 से अधिक लोग एकत्रित न हो ।साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की एडवाइजरी व निर्देशों की शत प्रतिशत पालना करवाएं ।उन्होंने कॉलेज ,छात्रावास, निजी हॉस्पिटल व होटलों को आइसोलेशन के रूप में चिन्हित करने के निर्देश दिए है।इस दौरान गहलोत ने कहा कि सभी जिला कलेक्टर यह सुनिश्चित करें कि प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा न सोये व किसी जरूरतमंद को परेशानी का सामना न करना पड़े ।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार ने चौबीस घण्टो कोरोना पीड़ितों की सेवा में जुटे चिकित्सको और पैरामेडिकल स्टाफ के प्रोत्साहन के लिए अलग से 25 करोड़ रुपये के फंड का प्रावधान किया है।