लखनऊ : राजधानी की जानी मानी संस्था माँ -सी केयर फाउंडेशन द्वारा गरीब और कमजोर बच्चों के लिए हेल्थ चेकअप सोमवार को शाम 4 बजे से 6 बजे तक ये कार्यक्रम हुआ .
जिसमें श्रीमती सलोनी केसरवानी ( आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस ) व कंगन फाउंडेशन के साझा प्रयास से श्रीमती विनीता प्रसाद के आवास पर आयोजित किया गया .

माँ -सी केयर फाउंडेशन की संस्थापक डॉ तनिमा सिंहल द्वारा इस कार्यक्रम में बच्चों को निम्नलिखित गतिविधियां कराई गयी . जिसमे बच्चों के हाइट व वेट, बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण व साफ – सफाई की उचित जानकारी पोषण की जागरूकता भी दी गयी .

जिसमे उन्होंने अच्छी तरह से साफ- सफाई और बरसात में जल भराव नही होने देना चाहिए . कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉक्टर एम आज़म , श्रीमती आजम आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस और श्रीमती रंजीता आदि मौजूद रहे .








