गरीबी का दंश झेल रहे एक और परिवार की कन्या का विवाह संपन्न कराकर ‘कन्यादान योजना समिति ‘ने किया निस्वार्थ उपकार

नगर संवाददाता शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
सिकंदरपुर निवासी मां शकुंतला देवी ने रो – रो कर बताया पूरा हाल मेहनत मजदूरी कर के अपनी गुजर बसर करने वाली शकुंतला देवी को पता ही नहीं चला घर वालो के ताने सुन सुन कर एक पुत्र की आस में वो चार बेटियों की मां बन गई ! अशिक्षा ने पूरे परिवार को संकट में डाल दिया घर में तीन बेटियां एक साथ शादी के लायक हुई और समाज में तरह तरह की बाते शुरू हुई तो हिम्मत हार गई ऐसे में घर वालो ने भी अपनी मजबूरी का वास्ता देकर खुद को अलग कर लिया कर्ज लेकर बिटिया की शादी करने का फैसला लिया तो लोगों ने भी नजरें चुराना शुरू कर दिया ऐसे में हिम्मत हार चुकी शकुंतला को उसके ही पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने ‘कन्या दान योजना समिति परिवार’ की जानकारी दी और उसे बताया कि मेरे बुरे वक्त में कन्या दान योजना समिति ने मेरी बिटिया के विवाह की जिम्मेदारी भी इसी परिवार ने निभाई थी और बेटी की तरह सबने मिलकर पूरा विवाह संपन्न कराया था इतना बताते बताते शकुंतला देवी का गला भर आया कांपती जबान से कार्यालय में जब उसने सबके सामने झोली फैला दी तो संस्थापक गोपेश दीक्षित स्वयं को रोक नहीं पाए और बेटी के सिर पर हाथ रख कर एक सप्ताह के बाद 9 मई को बिटिया का कन्या दान कर सम्मान पूर्वक विदा करने का संकल्प लिया।

समिति में जुड़े सहयोगियों की मदद से एक बार फिर ‘कन्या दान योजना समिति’ परिवार को बीसवीं कन्या चंद्रमा देवी के विवाह में सहयोग करने की अपील करते हुए विवाह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हुए खुद को गौरवान्वित महसूस करते हुए निवेदन किया कि बिटिया चंद्रमा को तन मन धन से सहयोग करके अपना आशीर्वाद प्रदान करने की कृपा करें और फिर सब सहयोगियों ने फैसला लिया और एक जुट होकर बीसवीं यज्ञ को भी सफल आयोजन में तब्दील कर दिया समिति में प्रमुख भूमिका निभाते हुए जिला संयोजक रजनीश त्रिपाठी , सचिनमिश्रा , गौरव मिश्रा ,ग्लेज़ एंटोनी , जगतार सिंह , हरिप्रताप सिंह , नेहा गुप्ता , दीक्षा और सबसे छोटी सदस्या सौम्या ने तन मन धन से सहयोग किया।

समिति में पहली बार शामिल हुए के भाई हरदोई , विवेक त्रिपाठी अमेरिका, कोमल अग्रवाल मुंबई ,पंकज दीक्षित लखनऊ , शिल्पी त्रिपाठी सीतापुर , डा अमरेंद्र यादव रायबरेली , राजीव पांडे लखनऊ , मुनीश सैनी , सोनू दी पंजाब , के साथ ही हर विवाह में सहयोग करने वाले , मुरारी पाठक, मोहित श्रीवास्तव , पंकज अदातीय मुंबई , काजल शाह मुंबई महाराष्ट्र ,गरिमा तिवारी गाजियाबाद , नितिन मिश्रा हरदोई , जमुना गुरंग स्पोर्ट औरंगाबाद , अवधेश पांडे हरदोई , पंकज दीक्षित लखनऊ सतीश यज्ञ सैनी लखनऊ , सोना शिवहरे संयोजक उत्तर प्रदेश , शालू श्रीवास्तव फतेहपुर , डा अरविंद शुक्ला हरदोई , नागराज शिवहरे हमीरपुर , अनीश मंसूरी हरदोई , गीता सिंह हरदोई , निहारिका सिंह , मो शोएब, ममता श्रीवास्तव फतेह पुर , जगजीत सिंह दिल्ली , राज कौर दी एमपी , सुनील सेठी गुजरात , आदि लोगो ने बेड गद्दा तकिया , सिंगारदान , पंखे , मिक्सी , कपड़े , बर्तन , तथा नगद राशि देकर भरपूर सहयोग किया समिति परिवार की मेहनत से चंद्रमा बिटिया के माता पिता के अलावा गांव वाले भी सराहना किए बगैर नहीं रह सके।