पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा ‘मिशन-शक्ति’ के दृष्टिगत सभागार में गोष्ठी की गई

ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
आज दिनांक 10.05.2022 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा जनपद बलरामपुर के समस्त थानों पर नियुक्त एंटी रोमियो टीमों के साथ कार्यालय पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सभागार गोष्ठी की गई इस गोष्ठी में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नारी सुरक्षा/ नारी सम्मान/ नारी स्वावलंबन/ महिला कल्याण के प्रति चलाए जा रहे अभियान ‘मिशन शक्ति’ के तहत महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु एण्टीरोमियों टीम द्वारा महिलाओं/ बालिकाओं/छात्राओं को आपातकालीन विषम परिस्थिति में पुलिस सहायता हेतु विभिन्न हेल्प लाइन 1090 , महिला हेल्पलाइन 181 , मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 , पुलिस आपातकालीन सेवा 112 , चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 , स्वास्थ्य सेवा 102 , एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेल्प लाइन 1930 तथा थानों के सीयूजी नम्बर आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।

महिला हेल्प डेस्क व नवगठित साइबर हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों द्वारा पीड़ित महिला फरियादियों व अन्य पीड़ितों की समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक सुनने तथा उनका तत्काल निस्तारण कराने , थाने पर महिलाओं के साथ गोष्ठी कर मिशन शक्ति के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए महिला बीट आरक्षियों को बीट में जाकर ग्रामीण जन/ महिलाओं को मिशन शक्ति के प्रति जागरूक करने हेतु तथा एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा थाना स्थानीय क्षेत्र में स्कूल/ बस अड्डा/ सार्वजनिक स्थालों/ चौराहों/कस्बों/बाजारों/ मन्दिर/ शापिंग मॉल आदि के आसपास बेवजह घूम रहे युवकों/ शोहदों से पूछताछ कर चेतावनी देकर तथा नियमानुसार विधिक कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी ललिया राधा रमण सिंह व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।