कन्यादान योजना समिति निस्वार्थ करा रही है कन्याओं का विवाह

शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई / बेटी कंचन के विवाह कराने हेतु आर्थिक रूप से बेबस मां गुड्डी देवी ने कन्या दान योजना समिति में गुहार लगाई है प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब प्रदेश में मेहनत मजदूरी करने वाले राम राजवंशी के पांच बच्चे हैं सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन कोरोना के चलते लकडौन्न में रोजगार मिलना मुश्किल हो गया धीरे धीरे जमा पूंजी खत्म होने लगी तो गांव वापस आ गए बड़ी बेटी के ब्याह की चिंता होने लगी हांथ बिलकुल खाली ऐसे में मां गुड्डी की मुलाकात समिति के संस्थापक सदस्य जगतार सिंह जी से हुई और उन्ही के कहने पर सर्वे कराया गया जिसमे सभी तथ्य सही साबित हुए तो एक बार फिर से 18 वीं कन्या कंचन का विवाह कराने का संकल्प समिति के द्वारा लिया गया।
संस्थापक गोपेश दीक्षित ने बताया सब के लिए एक और सुनहरा अवसर किसी बिटिया का कन्यादान करके घर बसाने में मदद करने का यह जानकर सभी सदस्य एक जुट हो गए हर सदस्य अपने अपने हिसाब से कंचन बिटिया के विवाह में सहयोग करके हांथ पीले करने का विचार करने लगा सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रुप में दूसरे प्रदेशों से जुड़े लोगों ने भी विशेष रुचि दिखाते हुए डिजिटल मध्यम से आर्थिक मदद की विशेष रूप से मध्यप्रदेश से राज कौर दी , महाराष्ट्र से पंकज अदातीय , काजल शाह, कल्पना शाह , पंजाब से सुनील सेठी, नागपुर से प्रियंका दूत ,

वहीं उत्तर प्रदेश के लखनऊ से निहारिका सिंह , सतीश यज्ञ सैनी , फतेहपुर से सोना शिवहरे , शालू श्रीवास्तव , हमीरपुर से नागराज शिवहरे , गाजियाबाद से गरिमा इंद्रेश तिवारी, तथा हरदोई टीम से जगतार सिंह , मुरारी लाल पाठक , आकाश सिंह , हरी प्रताप सिंह, संजू गुप्ता, नितिनमिश्रा ,गौरव मिश्रा , अरविंद शुक्ला , राकेश त्रिपाठी , रजनीश त्रिपाठी , अनीश भाई , विवेक सिंह , संतोष शुक्ला , सचिन मिश्रा धीरू , नेहा सेठ , विक्रम गुप्ता , दीक्षा श्रीवास्तव , हिमांशू गुप्ता , गीता सिंह , दसरथ मिश्रा , विवेक शुक्ला , गुप्ता , अवनीश शर्मा , वेद प्रकाश कुशवाहा , सेंट जेम्स अध्यापिका ग्लेज़ एंटोनी , एवम सेंट जेवियर्स स्कूल की अध्यापिका जेबा इमरान , नेहा पांडे , राजू , सरीफ़, आदि ने विवाह में शामिल होकर तन मन धन से आयोजन को सफल बनाने का कार्य किया। सभी सदस्यों ने मिलकर बेड गद्दा तकिया कंबल बर्तन कपड़े मिक्सी , अलमारी , बक्सा , नगद उपहार देकर वर वधू से वृक्षारोपण कराकर सम्मानपूर्वक विदाई दी।