पालिका बैठक में 68 मानचित्रों को दी गई स्वीक

संवाददाता (श्याम जी गुप्ता )

रीडर टाइम्स

शाहाबाद।नगरपालिका सभागार में सोमवार को पालिका अध्यक्ष नसरीन बानो की अध्यक्षता में पालिका बोर्ड की बैठक आयोजित हुई जिसमें नक्शो की स्वीकृति दी गई|बोर्ड की बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष नसरीन बानो ने कहा कि शाहाबाद पालिका ने पहले भी टॉप टेन में स्थान पाकर सफलता का गौरव हासिल किया था।अब 2020 के लिये स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण चल रहा है जिसको लेकर सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि पालिका अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहकर नगरवासियों की सेवा में कार्य कर रही है।अध्यक्ष ने कहा कि अगर किसी बार्ड में कोई समस्या है तो प्राथमिकता के आधार पर उसका निराकरण करवाया जायेगा।अधिशाषी अधिकारी विमलापति ने कहा कि शाहाबाद पालिका को सर्वेक्षण में सफलता के लिये सभी नगरवासी स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में सिटीजन फीडबैक में अपने नगर को अच्छे अंक देकर सहयोग करे सभासद डॉ आशीष अवस्थी ने 4 फ्रीजर मंगवाने का प्रस्ताव रखा बोर्ड बैठक में 68 नक्शो को स्वीकृति दी गई।इस मौके पर लक्ष्मी त्रिपाठी,संजय तिवारी,कृष्ण कुमार,तारिक खाँ,अजहर मसूद,सुल्तान,इमरान,रीना देवी,किरण देवी के साथ पालिका के सफाई निरीक्षक दीपक कुमार,प्रभारी लेखाकार असद खाँ,गृहकर लिपिक मुजीब खाँ,आरआई अनस खाँ आदि मौजूद रहे।