बलरामपुर एसपी द्वारा थाना महाराजगंज तराई का आकस्मिक निरीक्षण व नए पुलिस चौकी हेतु किया गया जमीन का चिन्हांकन

संवाददाता (विजय पाल वर्मा )

रीडर टाइम्स

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री देव रंजन वर्मा द्वारा थाना महराजगंज तराई का भी आकस्मिक भ्रमण/निरीक्षण किया गया सीसीटीएनएस कार्यालय का निरीक्षण कर कंप्यूटर ऑपरेटरों को अति शीघ्र डाटा सिंक कराने हेतु कड़े निर्देश दिए गए।थाने पर नवनियुक्त सभी रिक्रूट पुरूष एवं महिला आरक्षी को बीट सिस्टम आदि के बारे में ब्रीफ कर बीट पुस्तिका का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि रिक्रूट आरक्षियों को थाना स्तर पर संपादित किए जाने वाले प्रत्येक कार्य के बारे में बेहतर प्रशिक्षण दी जाए।थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के रखरखाव, भोजनालय,आरक्षी बैरक आदि चेक किया गया एवं साफ सफाई हेतु निर्देश दिया गया।महोदय द्वारा थानों पर नियुक्त समस्त विवेचक गण कोविवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए तथा ऑफलाइन केस डायरी लिखने वाले विवेचकाओ के विरुद्ध कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई।स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया गया कि अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखें तथा उनके खिलाफ कार्यवाही करें , शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की नरमी न बरती जाये।थाना स्तर पर शिकायत लेकर आने वाले शिकायत कर्ताओं की शिकायत नोट कर उन्हें पीली पर्ची अवश्य दें तथा उनके निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो ।इसके अतिरिक्त नए पुलिस चौकी की स्थापना हेतु थाना ललिया के शिवपुरा में तथा महराजगंज तराई के सुग्गानगर तथा कौवापुर मोड़ रमईडीह में जमीन का चिन्हांकन किया गया ।