गणतंत्र दिवस के अवसर पर आरक्षियों के बीच खेला गया सद्भावना मैच

संवाददाता (श्याम जी गुप्ता )

रीडर टाइम्स

• संजीव गंगवार, पंकज कुमार बने बेस्ट बालर बेस्ट बैट्समैन

शाहाबाद। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोतवाली शाहाबाद में तैनात जूनियर एवं सीनियर बैच के आरक्षियों के मध्य 15 -15 ओवर का सद्भावना क्रिकेट मैच नगर स्थित राष्ट्रपिता इंटर कॉलेज की बड़ी फील्ड पर खेला गया‌। जिसे देखने को भारी भीड़ उमड़ी। विशिष्ट अतिथि हेड कांस्टेबल अमरनाथ शुक्ला, रमेश चन्द्र पाण्डेय द्वारा दोनों टीमों के कप्तानों के मध्य टास करवाया गया। जूनियर टीम के कप्तान सतीश छावड़ा द्वारा टास जीत अपनी टीम के अन्य खिलाड़ियों से विचार विमर्श कर गेंदबाजी करने का फैसला लिया गया। वही सीनियर टीम के कप्तान संजीव गंगवार की अगुवाई में खिलाडियों द्वारा निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 155 रन जुटाये गये जिसमें पंकज द्वारा मात्र 40 गेदों पर 92 रन 8 गगनचुम्बी छक्को की मदद से बनाये गये। लक्ष्य को हासिल करने उतरी जूनियर टीम के सभी खिलाड़ी केवल 100 रन बनाकर पवैलियन वापस चली गयी। सीनियर टीम के खिलाडियों द्वारा कप्तान संजीव गंगवार को गोद में उठाकर जीत की खुशी का इजहार किया गया। संजीव गंगवार ने अपनी टीम के लिए बालिंग कर 3 ओवर में 4 खिलाडियों को क्लीन बोल्ड कर पवैलियन भेजा तो वही जूनियर टीम के सूरज,अनुज ने दो-दो विकेट चटकाये। रनर विनर टीम को ट्राफी, बेस्ट बालर संजीव गंगवार बेस्ट बैट्समैन पंकज कुमार को ट्राफी विशिष्ट अतिथि द्वारा दी गयी।