पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दाम छु रहे आसमान, कैसे कम होंगे पेट्रोल-डीज़ल के दाम

imgpetrol-pump

 

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को लगातार 13वें दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई,पेट्रोल 13 पैसे और डीज़ल 16 पैसे महंगा हो गया है, इस वृद्धि के बाद मुंबई में पेट्रोल की कीमत 85.78 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई जबकि शुक्रवार को यहां पेट्रोल 85.65 रुपए था, दिल्‍ली में पेट्राेल 77.97 रुपए, कोलकाता में 80.61 रुपए जबकि चेन्‍नई में पेट्रोल 80.95 रुपए प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है |

 

 

इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार से अच्छी खबर आई है, जो ईंधन की बढ़ती कीमतों से राहत देने में मदद कर सकती है, ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि शनिवार को भारतीय तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम में मामूली कमी करें। एक सप्ताह में कच्चे तेल की कीमतों में 2.34 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत 76.96 डॉलर प्रति बैरल रही, जबकि बृहस्पतिवार को इसकी कीमत 78.79 डॉलर थी।

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अभी हाल में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर काबू करने के लिए जीएसटी को भी एक रास्ता बताया, उन्होंने कहा, ‘परिस्थिति के कारण, डॉलर की तुलना में भारतीय रुपया कमजोर होने के कारण तेल के दामों में उछाल आया है, भारत सरकार ने इसको ध्यान में रखा है, संवेदनशील तरीके से इसको संभालने की हम कोशिश भी कर रहे हैं, मुझे पूरी आशा है, इस पर कुछ ना कुछ रास्ता जरूर निकाला जाएगा, जीएसटी भी इसको कम करने का एक रास्ता है |

 

वहीं, अंडमान निकोबार द्वीप समूह के पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 64.42 रुपये, जबकि डीजल 67.06 रुपये प्रति लीटर रहा। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 80.47 रुपये और डीजल के दाम 71.30 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 80.80 रुपये और डीजल के दाम 72.58 रुपये प्रति लीटर रहे। पिछले 12 दिन में पेट्रोल की कीमतों में 3.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 2.82 रुपये प्रति लीटर का उछाल आ चुका है।