महुआ में हुई करोड़ो की चोरी का खुलासा, दो बदमाश हुए गिरफ्तार,

संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड

रीडर टाइम्स

दौसा, जिले के महुआ कस्बे में 3 दिन पूर्व हुई करोड़ों रुपए के जेवर चोरी की घटना का महवा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस प्रकरण में सर्राफा व्यापारी का एक नौकर ही लुप्त पाया गया है।इस सम्बंध में दौसा पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद सिंह कृष्णिया ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर बताया कि महुआ थाना पुलिस ने चोरी की इस घटना की जांच कर सूचना दी है कि सर्राफा व्यापारी मोहनलाल बंसल के नौकर राकेश प्रजापत ने अपने दोस्त के साथ मिलकर घटना की रूपरेखा तैयार की गई थी। इस दौरान आरोपियों ने दो माह पहले दुकान के ताले की नकली चाबी बनवाई थी तथा वे मौके की तलाश में थे।उन्होंने मौका पाकर दिन के समय ताला खोलकर करोड़ों रुपए के सोना चांदी के जेवर व दस हजार की नकदी चुराकर फरार हो गए।इस दौरान आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए। इस पर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णियां के निर्देश पर थाना प्रभारी करण सिंह के नेतृत्व में जांच दल का गठन कर प्रकरण का खुलासा कर दिया है। इस प्रकरण में व्यापारी के नौकर आरोपी राकेश प्रजापत निवासी महुआ व उसके दोस्त नरवीर सिंह गुर्जर निवासी समसपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं चुराए गए जेवर को आरोपियों ने समसपुर में भैंसों के तबेले में जाकर छुपा दिया था।जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।