प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान दिव्य मेला

 

संवाददाता राकेश मिश्रा

रीडर टाइम्स 

बांदीकुई,आज के युग में अशाति और अधर्म की इस घोर कलियुगी रात्री में स्वयं ज्ञान सूर्य,खुशियो के वरदाता परमपिता परमात्मा शिव इस धरा पर अवतरित हो चुके है| और सभी पर अविनाशी खुशिया लुटा रहे है।खुशियो का बिग बाजार महाशिवरात्री का पावन पर्व इसी दिव्य अलौकिक घटना का यादगार है ब्रह्माकुमारी ममता बहन ने जानकारी देते हुए बताया कि महाशिवरात्रि के महान पर्व पर आयोजित यह आध्यात्मिक मेला खुशियो का बिग बाजार मे आपके लिए सच्ची और अविनाशी खुशी प्राप्त करने का स्वर्णिम अवसर है|आइये इस बिग बाजार मे पधारकर अपने दुःख एवं परेशानियां देकर सुख शान्ति के खजाने अपने साथ घर पर ले जाइए |मेले के मुख्य आकर्षण में 12 फिट का भव्य शिवलिगं ,नशामुक्ति चित्र प्रदर्शनी ,आलोकिक दिव्य झाकियां,शिवलिगं पर जल अभिषेक एंव एक पत्र परमात्मा शिव के नाम आदि झाकिया सजाई गई है ! यह मेला पांच व छः मार्च को दोपहर 3 बजे से रात्री 8 बजे तक पंचायत समिति बांदीकुई के सामने श्री राम मैरिज गार्डन में आयोजित किया जा रहा है।