स्वास्थ्य आपातकाल के समय युवाओं का मूक प्राणियों के लिए अहम योगदान,

संवाददाता राकेश शर्मा

रीडर टाइम्स

  जब से लॉक डाउन हुआ है लागू तब से निरंतर कर रहे हैं सेवा

लालसोट , कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लग रहे लॉक डाउन के दौरान सरकार के साथ-साथ समाजसेवी , भामाशाह, निजी संस्थाओं द्वारा गरीब, असहाय, जरूरतमंद लोगों के लिए राहत प्रदान की जा रही है । इस विकट परिस्थिति में लालसोट क्षेत्र के युवा गरीब बेसहारा लोगों के साथ-साथ मूक प्राणियों की भी सेवा कर रहे हैं ।लालसोट उपखंड क्षेत्र के डिडवाना गांव में स्थित गौशाला में पिछले डेढ़ महीने से निरंतर मूक प्राणियों के लिए खाने की व्यवस्था कर रहे है वहीं घायल पशु -पक्षियों के लिए दवाई से उपचार भी कर रहे हैं । इस दौरान गौरक्षा कमांडो फोर्स के सदस्य गौवंश के लिए अपने स्तर पर हरी सब्जियां, चारे की व्यवस्था कर क्षेत्र में जगह-जगह घूम रहे आवारा गौवंश को एक टेंपो से उन्हें हर रोज खिला कर आते हैं ।