सेवा भारती व हरिसेवा संस्थान ने शुरू की छठी बार सूखी रसद सामग्री वितरण की तैयारी,

संवाददाता विशाल शर्मा

रीडर टाइम्स

भीलवाड़ा , कोरोना महामारी के चलते सोमवार दिनांक 4 मई से शुरू हुए लॉकडाउन-3 के बाद मंगलवार को सेवा भारती समिति,सेवा विभाग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हरिसेवा धर्मशाला ट्रस्ट भीलवाड़ा, हंसगंगा हरिसेवा चेरिटबल ट्रस्ट द्वारा जरूरतमन्दो को वितरण के लिए सूखी रसद सामग्री की छठी खेप मंगाई गयी।इसमें 10 किलो आटा, चावल, दाल, तेल, नमक, मिर्च, हल्दी व शक्कर दिया जा रहा है जिसके 2210 किट बनाए जाएँगे । इस दौरान संघ के महानगर संघचालक चाँदमल सोमानी व चित्तोड प्रांत सह सेवा प्रमुख रवीन्द्र कुमार जाजू ने बताया कि 23 मार्च 2020 से लेकर अब तक इससे पहले 5 खेप सूखी रसद सामग्री शहर के जरूरत मंदो को वितरित की जा चुकी है।

सुख चाहो तो सेवा करो के मूलमंत्र के प्रेरक पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम का मानना है कि शहर में कोई भूखा ना सोए। ऐसी विचारधारा रखते हुए सेवा भारती समिति व हरिसेवा संस्थान द्वारा इस कोरोना महामारी के संकटकाल में ये जन सेवा निरंतर जारी है। इस सेवा के चलते ज़रूरतमंदों को सम्पूर्ण पैक सूखी रसद सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा रोज़ाना दोनो समय का तैयार भोजन व बच्चों के लिए मिल्क पाउडर, बिस्कुट व कुरकुरे के पैकेट, अन्नपूर्णा रथ के रथी उस्ताद हेमनदास व उनके साथी हरीश के माध्यम से यह वितरण नियमित रूप से जारी है । इस दौरान पक्षियों के लिए दाना, गौ माता के लिए सूखा व हरा चारा एवं श्वानो व कौवों के लिए रोटी भी बनाई जा रही है ।