2 लाख का इनामी डकैत बलराज भाठी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

WhatsApp Image 2018-04-23 at 15.20.40

नोएडा : नोएडा में यूपी एसटीएफ ने सोमवार को कुख्यात गैंगस्टर और 2 लाख का इनामी बदमाश बलराज भाटी को मुठभेड़ में मार गिराया. बता दे कि नोएडा कि सेक्टर-49 इलाके पुलिस एनकाउंटर में नोएडा एसटीएफ और हरियाणा पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में गैंगस्टर भाटी को मार गिराया. बताया जा रहा है कि तीन राज्यों कि पुलिस ने मिल कर बलराज भाटी कि तलाश कर रही थी. इसी बीच एसटीएफ के मुखबिर के जरिये पुलिस ने घेरा बंदी की और इस कुख्यात डकैत को मर गिराया है इस गैंगेस्टर के ऊपर हत्या लूट सामूहिक गैंगरेप जैसे कई मामले दर्ज थे.
पुलिस कि मुताबिक भाटी इस शहर में किसी वारदात को अंजाम देने आया था पर एसटीएफ के मुखबिर की खबर कि मुताबिक पुलिस ने घेराबंदी की और भाठी को जब खुद को घिरा देखा तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिस पर पुलिस ने भी फायरिंग की जिस पर भाठी पुलिस की गोली का शिकार हो गया पुलिस इनामी बदमाश को लेकर जिला अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
हम आपको बता दे कि भाटी अपराध जगत में आने से पहले पुलिस में कांस्टेबल पद पर कार्यरत था नौकरी में रहते भाटी एक हत्या कि मामले में दोषी था पुलिस कि नौकरी जाने कि बाद भाटी अपराध जगत में सक्रीय हो गया उसका संपर्क कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी से हुआ और जल्द ही वह सुंदर भाटी का सबसे करीबी बन गया. वहीं सुंदर भाटी के जेल जाने के बाद से बलराज भाटी ही गैंग को संचालित कर रहा था.
एसएसपी अजय पाल शर्मा ने बताया कि बलराज भाटी पर 6 से ज्यादा हत्या कि मामले दर्ज थे. पिछले साल भी गुड़गाव पुलिस ने बलराज भाठी को पकड़ने कि कोशिस की थी लेकिन भाठी अपने गैंग कि सदस्यों के साथ भने में सफल रहा था.