21 को साईं भजन संध्या का दिया जलाएंगे कृपालु साधक राजेन्द्र दत्त

बाबा की समाधि के 100 वर्ष पूरे होने पर वंशीनगर में बरसेगा साईं भक्ति रस

l_sai-baba-1484134871_835x547

रिपोर्ट : फैज अहमद , रीडर टाइम्स
हरदोई : कार्यक्रम संयोजक अविनाश मिश्रा ने आज अपने वंशीनगर स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत में आयोजन के बारे में विधिवत् जानकारी दी। बताया, वर्ष 1918 में अपनी भक्त बैजाबाई के बीमार पुत्र तात्या की जीवन रक्षा को साईं ने विजय दशमी के दिन समाधि ले ली थी। साईं के इस त्याग के सौंवे वर्ष में देश-विदेश में उन्हें स्मरण को श्रद्धा-कार्यक्रम हो रहे हैं। उसी क्रम में 21 अक्टूबर को वंशीनगर स्थित प्राचीन नागेश्वर नाथ मन्दिर प्रांगण में भव्य साईं भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमे शिरडी के ख्यात भजन पारस जैन बाबा का गुणगान करेंगे। साईं भजन संध्या कार्यक्रम संयोजक अविनाश मिश्रा के अनुसार कार्यक्रम में साईं प्रेरणा परिवार, साईं मन्दिर (छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा व नुमाइश चौराहा), इनरव्हील क्लब (डॉटर्स ऑफ दुर्गा), महायोगी गुरु गोरखनाथ गर्ल्स इण्टर कॉलेज (नयागांव मुबारकपुर), जेके पब्लिक स्कूल (आवास विकास कॉलोनी) और क्लासिक फैशन मुख्य सहयोगी हैं।

तय कार्यक्रम के अनुसार शाम 07:30 बजे साईं आरती शिरडी मन्दिर के मुख्य आचार्य पण्डित अमित देशमुख सम्पन्न कराएंगे। इसके बाद ख्यात चिकित्सक/आध्यात्मिक गुरु डॉ0 राजेन्द्र दत्त मिश्रा दीप प्रज्ज्वलन कर भजन संध्या का शुभारम्भ करेंगे। इस अवसर पर साईं मन्दिर (नैमिषारण्य) के अधिष्ठाता सद्गुरु डॉ0 राम रतन व गुरु माता पद्मा जी (आन्ध्र प्रदेश) उपस्थित रहेंगे। अविनाश मिश्रा ने बताया, नागेश्वर नाथ मन्दिर सेवा समिति आगे भी धार्मिक, आध्यात्मिक, सामाजिक व जनहित के कार्यक्रम करेगी। इस अवसर पर अनिल तिवारी, जेके सेठ, त्रिपुरेश मिश्रा, संजीव सिंह कुशवाहा, केके अवस्थी, प्रमोद दुबे, दीपू त्रिवेदी, मानवेन्द्र सिंह, राम किशोर द्विवेदी, आनन्द गुप्ता, डॉ0 व्योम मिश्रा, श्रेय मिश्रा व महेन्द्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।