सेमरी साँई धाम में पालकी यात्रा ,रात्रि जागरण एवं विशाल भंडारा का किया गया आयोजन

रिपोर्ट : विवेक द्विवेदी, रीडर टाइम्स 

IMG-20181020-WA0031
हरदोई : संडीला से गौसगंज मार्ग पर स्थित सेमरी श्री साईं धाम में दिनांक 19 अक्टूबर को अपराह्न 1 बजे भव्य श्रीसाईं नाथ पालकी यात्रा संडीला मुख्य मार्ग से निकाली गयी एवं रात्रि में सेमरी साई धाम में साँईं संध्या एवं माँ ज्वाला जागरण का आयोजन किया गया। जिसमे रवि मंचन पार्टी में आये कलाकार सनी सरदार एवं साथी आगरा से आयें कलाकार ने जागरण में अपने सुरों से समा बांध दिया एवं  दिनांक 20 अक्टूबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।IMG-20181020-WA0030

जिसमें आस-पास क्षेत्र के भारी संख्या में आये श्रद्धालुओं ने आकर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजू सिंह उर्फ राजू भैय्या , संस्थपिका भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिंह राठौर, संस्था अध्यक्ष देवी प्रकाश मिश्रा, उपाध्यक्ष उमेश द्विवेदी, सचिव  गयाधर तिवारी, प्रभारी संजय जायसवाल आदि लोग उपस्थित हुए।