आर.ओ.पानी के नाम पर लोगो को बनाया जा रहा है बेवकूफ
Nov 04, 2018
लोगो के स्वास्थ्य के साथ हो रहा है खिलवाड़
रिपोर्ट : आशीष गुप्ता , रीडर टाइम्स

हरदोई : आर0ओ0 के पानी का सच तश्वीरो मे साफ देखा जा सकता है . किस तरह साधारण नल व हैंडपंप के पानी को आर0ओ0 की संज्ञा देकर कारखाने में बना बर्फ मिलाकर ठंडा करके ठगी की जा रही है. ये सब काफी समय से चल रहा है . कई सज्जनों के द्वारा इस तरह की शिकायत की गई . लेकिन आज कैमरे के सामने यह चोरी भी खुल ही गयी . सण्डीला बस अड्डा चौराहा से लेकर इम्लियाबाग तिराहा तक अधिकांश दुकानदार यह पानी पीने के लिए आर्डर करके मंगाते हैं . लेकिन पर्दे के पीछे के सच से जब वे वाकिब होंगे तब उनके भी होश उड़ जायेंगे कि किस तरह साधारण पानी को आर0ओ0 बना कर उनसे दिनदहाड़े लूट की जा रही है .
