लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर के दिशा निर्देश पर काम कर रही आलमबाग पुलिस टीम
Jun 21, 2021

संवाददाता मोहम्मद इरशाद अली
रीडर टाइम्स न्यूज़
आलमबाग थाना क्षेत्र के श्रम विहार नगर में चल रहे नशे कारोबार पर एसीपी आलमबाग विक्रम सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर आलमबाग अनूप सिंह ने कशा शिकंजा। इंस्पेक्टर अनूप सिंह की मेहनत रंग लाई । सालों से चल रहे नशे के कारोबार पर आलमबाग इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने काबू पाया । एसीपी आलमबाग विक्रम सिंह के सख्त आदेश पर आलमबाग पुलिस टीम ने कुछ ही दिनों में पाया पूरी तरह काबू। इंस्पेक्टर आलमबाग अनूप सिंह के खौफ से कुछ कारोबारी हुए मौके से फरार आलमबाग में बने जुग्गी झोपड़ी में गांजा बेचने वालों पर बनाए है।

लगातार आलमबाग पुलिस टीम अपनी पैनी नजर । क्षेत्र के श्रम विहार नगर में बनी जुग्गी झोपड़ी के पास एसीपी आलमबाग विक्रम सिंह भारी पुलिस टीम के साथ जायजा लेने पहुचे। वही इंस्पेक्टर आलमबाग अनूप सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मवैया प्रदीप सिंह व एस आई धर्मेन्द्र कुमार भी रहे मौहजूद।