Home  हेल्थ  आज ही छोड़ना चाहते हैं? सिगरेट – तो अपनाएं ये उपाय : दिखेगा तुरंत फर्क 
                               आज ही छोड़ना चाहते हैं? सिगरेट – तो अपनाएं ये उपाय : दिखेगा तुरंत फर्क
                                Feb 04, 2022
                                                                
                               
                               
                                
डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
सिगरेट पिने से बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। धीरे धीरे जिसका शरीर पर असर सिर्फ 40 मिनट तक ही रहता है. जैसे ही इसका असर खत्म होता है, व्यक्ति को इसे दोबारा पीने की क्रेविंग होती है. इसी चक्कर में व्यक्ति को कब इसका एडिक्शन हो जाता है, वो समझ ही नहीं पाता.

अगर आप सिगरेट या तंबाकू छोड़ने की ठान चुके हैं तो शुरुआत में दूध पीने की आदत डालिए. दूध आपकी तलब को कम करने में सहायक होता है. जब भी आपको क्रेविंग हो, आप एक कप दूध पी लें. देखिए फिर कुछ देर तक आपको कोई चीज लेने की जरूरत महसूस नहीं होगी.

आप विटामिन C युक्त फल जैसे संतरा, केला, अमरूद, कीवी, आलूबुखारा, स्ट्रॉबेरी वगैरह भी ले सकते हैं. ये भी आपकी क्रेविंग को खत्म करते हैं और शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं.

कच्चा पनीर सेहत के लिहाज से काफी लाभकारी माना जाता है और इसे खाने से काफी देर तक भूख नहीं लगती, न ही कुछ अन्य चीज खाने का मन करता है. आप इसे फ्रिज में स्टोर करके रखें. जब भी आपको तंबाकू या सिगरेट लेने का मन करे, आप कच्चे पनीर के कुछ स्लाइस खा लें, क्रेविंग खत्म हो जाएगी.

जिनको तंबाकू चबाकर खाने की आदत है, उनको सौंफ खाने की आदत डालनी चाहिए. जब भी तंबाकू खाने का मन करे, इसके विकल्प के रूप में आप सौंफ खाएं. ये आपके डाइजेशन को बेहतर रखेगी और आपके नशे की लत को दूर करने में मदद करेगी.