जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस पर फरियादियों की सुनी शिकायतें

ब्यूरों रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण का दिया निर्देश
बलरामपुर आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के निस्तारण के लिए माह के चतुर्थ शनिवार को जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रुति एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना द्वारा थाना रेहरा बाजार एवं थाना उतरौला में आयोजित थाना समाधान दिवस पहुंचकर फरियादियों की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना गया। जिलाधिकारी द्वारा महिला अपराधों में तत्काल कार्यवाही किए जाने , भूमि विवाद आदि के मामलों में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर विवाद का निस्तारण किए जाने, थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समयावधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किए जाने, लंबित शिकायतों का तत्काल निस्तारण किए जाने का निर्देश संबंधित को दिया गया। इस अवसर पर एसडीएम उतरौला संतोष कुमार ओझा , क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह,प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार, उतरौला व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।