Home राज्य उत्तरप्रदेश शाहजहांपुर जिले में अमर शहीद क्रांतिकारियों की स्मृति में प्रकृति की सुंदरता दिखती है अदभुत नजारा
शाहजहांपुर जिले में अमर शहीद क्रांतिकारियों की स्मृति में प्रकृति की सुंदरता दिखती है अदभुत नजारा
May 11, 2022

(शाहजहांपुर ब्यूरो रिपोर्ट) अशीष सक्सेना
रीडर टाइम्स न्यूज
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में अमर शहीद क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल , ठाकुर रोशन सिंह , असफाक उल्ला खान की जन्मस्थली पर अमर शहीद क्रांतिकारियों की स्मृति में प्रकृति की सुंदरता और मन को मोहित करने वाला शहीद पार्क बना है . शाहजहांपुर विकास का उदाहरण करीब दो दशक पहले सदर विधायक और वर्तमान में उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के अथक प्रयासों से शहीद उद्यान का निर्माण हुआ था। शहर में मनोरंजन के नाम पर यही एकमात्र पार्क है।

यहाँ आने वाले आगंतुकों का कहना है कि यहां मन को शांति प्रदान करने के समस्त संसाधन है । बच्चों और बड़ों सभी के लिए जिम और झूले के साथ अत्यधिक व्यायाम करने के साधन हैं। प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर यहां अदभुत नजारा दिखता है। दूर दराज से लोग यहां आकर बेहद शांति और खुशी का लुफ्त उठाते हैं।